राज्यपाल शुक्ल ने किया तकनीकी विवि की समाचार पत्रिका के विशेषांक का विमोचन
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं कुलाधिपति हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने तकनीकी विवि की समाचार पत्रिका के विशेषांक का राजभवन में विमोचन किया। इस मौके पर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान और राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। राज्यपाल ने तकनीकी विश्वविद्यालय के नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान की सराहना की और आने वाले समय में इस जागरूकता अभियान में तकनीकी विश्वविद्यालय से संबंधित सभी शिक्षण संस्थानों को शामिल करने के निर्देश दिए, ताकि नशे के विरुद्ध समाज के हर वर्ग को जागरूक किया जा सके। बता दें कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने गत 5 फरवरी को हमीरपुर में नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली और सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें राज्यपाल ने शिरकत की थी। तकनीकी विश्वविद्यालय ने इसी कार्यक्रम का समाचार पत्रिका का विशेषांक प्रकाशित किया है।