सैंज घाटी के तांदी में अग्निकांड 1.60 करोड़ रुपए का नुकसान
जिला कुल्लू की सैंज घाटी की धाऊगी पंचायत के तांदी गांव में सोमवार को अग्निकांड की घटना पेश आई। इस घटना में तांदी गांव में अचानक आग लगने से चंद्रा देवी पत्नी दलीप सिंह निवासी तांदी का घरेलू उद्योग व उतम सिंह, दलीप सिंह पुत्र चेत राम निवासी तांदी फाटी धाउगी का तीन मंजिला रिहायशी मकान आग लगने से पूर्ण रूप से नष्ट हो गया। इस घटना में घरेलू उद्योग में व मकान में रखा हुआ सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। इसके अलावा एक खुला सामुदायिक भवन व देवता ब्रह्मा जी के मंदिर को भी आंशिक नुकसान पहुंचा। तहसीलदार सैंज नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस घटना में एक करोड़ 60 लाख रुपए का अनुमानित नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की गई है। वहीं, एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने बताया कि प्रभावित परिवारों को उचित सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दुख की घड़ी में प्रशासन अग्नि प्रभावित परिवारों के साथ है। सोमवार करीब तीन बजे के आसपास आग लगी। दिन-दिहाड़े भड़की आग से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गांव में भड़की भीषण आग को बुझाने के लिए दूसरे गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।