कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कार फुट ब्रिज से टकराई, युवक की मौत
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर री में एक कार फुट ब्रिज से टकरा गई। जिससे जीप में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रवि कुमार निवासी एबली तहसील निगदू जिला करनाल-हरियाणा की शिकायत के आधार पर ट्रैफिक एंड टूरिस्ट थाना भगेड़ ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि वह अपने दोस्तों विजय कुमार, नरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, अभिनव, निशांत व मनीष के साथ घर से घूमने के लिए कार नंबर एचआरएक्यू-1551 से मनाली जा रहे थे। कार को निशांत चला रहा था। आरोप लगाया कि गत रात करीब डेढ़ बजे जब वह री के पास पहुंचे तो कार निर्माणाधीन फुट ब्रिज के लोहे के एंगल से टकरा गई, जिससे विजय कुमार, नरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, मनीष कुमार व अभिनव को चोटें लगीं। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से एम्स पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान मनीश कुमार निवासी पवनावा डाकघर डांड जिला कैथलहरियाणा की मौत हो गई जबकि विजय कुमार की आपरेशन के दौरान बाईं बाजू काट दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एम्स में पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतका का एम्स में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।
अभद्र टिप्पणी करने पर शिकायत दर्ज
थाना झंडूता में एक महिला ने अपने पति के विरुद्ध गाली-गलौज करने के साथ ही सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी गई शिकायत में नीलम कुमारी निवासी नाहरल (नेरी) डाकघर रोहल तहसील झंडूता ने कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2009 में बलद्वाड़ा में हुई थी। आरोप लगाया कि इसका पति अक्सर इसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करता रहता था। जिसका मामला झंडूता अदालत में चल रहा है। जिस कारण वह वर्ष, 2023 से अपने मायके नाहरल-नेरी में अपनी बेटी के साथ रह रही है। इसके बावजूद उसका पति फोन पर इसे तथा उसकी बेटी के साथ गाली-गलौज करने के साथ ही अभद्र वीडियो भेजता रहता है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।