बर्फबारी के बाद कुल्लू और लाहौल स्पीति में शीतलहर का बढ़ा प्रकोप
कुल्लू सहित लाहौल-स्पीति जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। रविवार सुबह 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। रविवार सुबह से लेकर शाम तक निचले क्षेत्रों में मौसम खराब रहा और आसमान पर दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर बाद रोहतांग सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजुंम दर्रे सहित कुल्लू जिले की ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने का दौरा शुरू हो गया। रविवार सुबह ही लाहौल-स्पीति और कुल्लू में मौसम ने करवट बदली। दर्रे सहित ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई। उधर, चोटियों पर हल्की बर्फबारी के बाद कुल्लू और लाहौल में शीतलहर बढ़ गई है। इसके बावजूद फोर बाई फोर वाहनों में पर्यटक अटल-टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पहुंचे और बर्फ के बीच मस्ती की। वहीं, बागवान व किसानों को बर्फबारी व बारिश की उम्मीद है। उधर, मनाली में सोमवार से विंटर कार्निवाल का आयोजन होने जा रहा है, ऐसे में मनाली आने वाले पर्यटकों को बर्फ के फाहों का इंतजार है।