परिवहन विभाग ने विभिन्न उपलब्धियों पर की चर्चा
उपायुक्त कार्यालय परिसर के बैठक कक्ष में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय चंबा की ओर से आई- आरएडी व ई-डीएआर के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र से आई-आरएडी चंबा के जिला रोलआउट प्रबंधक पंकज चौहान ने बताया कि आई-आरएडी/ईडीएआर एप्लीकेशन सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक पहल है, जिसमें पुलिस दुर्घटना स्थल से सूचना एकत्रित करती है और राजमार्ग, स्वास्थ्य और परिवहन विभाग जैसे विभिन्न विभागों को अनुरोध भेजती है। उन्होंने बताया कि आई- आरएडी का उपयोग भविष्य में दुर्घटना कलेम और दुर्घटना पीडि़तों को उपचार के लिए 1.5 लाख तक आर्थिक मदद मुहैया करवाने के लिए किया जाएगा, क्योंकि यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ एकीकृत है। बैठक में विभिन्न उपलब्धियों पर चर्चा की गई और इस बात पर भी चर्चा की गई कि एनआईसी चंबा के माध्यम से हितधारक विभागों को किस प्रकार निरंतर प्रशिक्षण देकर इसके प्रदर्शन को कैसे बेहतर बनाया जाएगा। बैठक में सीएमओ कार्यालय से डॉ. सुरेश, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता दिनेश कुमार , सब- इंस्पेक्टर मेघ राज, एचएएसआई तरसेम सिंह, संजीव कुमार एचआरटीसी चंबा तथा आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित थे शामिल हुए।