नकदी व ट्रक की चाबियां लूटने के मामले में तीसरा आरोपी गिर तार
पुलिस थाना परवाणू की टीम ने हिमाचल-हरियाणा सीमा पर मंडी निवासी ट्रक मालिक से नकदी व ट्रक की चाबियां लूटपाट की वारदात में संलिप्त तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस लूटपाट के मामले में दो आरोपियों पारस और रणजीत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा इस मामले की जांच व आरोपियों से पूछताछ पर पाया गया कि उक्त लूटपाट की वारदात में अन्य व्यक्ति भी संलिप्त है, जिस पर पुलिस थाना परवाणू की पुलिस टीम द्वारा संलिप्त एक अन्य आरोपी रितिक पुत्र बुधी राम निवासी खिला कॉलोनी कालका जिला पंचकूला हरियाणा उम्र 21 वर्ष को कालका हरियाणा से पिछले कल गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। मामले जांच जारी है।