पुलिस ने नष्ट किए 10 लाख के नशीले पदार्थ
पुलिस लाइन सोलन में जिला मादक द्रव्य निपटान समिति ने विभिन्न पुलिस स्टेशनों में पंजीकृत एनडीपीएस अधिनियम के 11 मामलों में जब्त किए गए लगभग दो किलो मादक पदार्थों को नष्ट किया है। इन सभी 11 मामलों की अदालत में सुनवाई पूरी हो चुकी है और इनका फैसला भी सुनाया जा चुका है। नष्ट किए गए नशीले पदार्थों की कीमत दस लाख रुपए आंकी गई है। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि जुलाई-2023 से अब तक, एनडीपीएस अधिनियम के तहत 46 मामलों में नशीले पदार्थों निपटान समिति द्वारा लगभग 100 किलोग्राम मादक पदार्थों को नष्ट किया जा चुका है।