व्यापारी और ग्रामीण खुद कर रहे पानी का छिड़काव
उपमंडल भोरंज के तहत आजकल बस्सी से तताहर तक सड़क का कार्य चला हुआ है। भरेड़ी बाजार में मिट्टी, धूल व केमिकल युक्त गर्दा उडऩे से दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है व राहगीरों को भी चलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस पर अब ग्रामीणों में आक्रोश आ गया है और वे अब मंगलवार को कंम्पनी व प्रशासन के खिलाफ भरेड़ी चौक पर प्रदर्शन करेगी। हालांकि कंपनी को तीन बार पानी का छिड़काव करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कंपनी एक बार भी पानी का छिड़काव कभी-कभार कर रहे हैं। इसके चलते बीते वीरवार को ग्रामीणों ने एसडीएम भोरंज को भी ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उसके बाद भी कंपनी तीन बार पानी का छिड़काव नहीं कर रही है। बताते चलें कि पिछले 4 माह से सड़क का कार्य धीमी गति से कार्य चला हुआ है, जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है। मिट्टी व धूल से परेशान ग्रामीण ने कंपनी से भरेड़ी बाजार में साढ़े 8 बजे, साढ़े 12 बजे व साढ़े 3 बजे पानी का छिड़काव करने के आदेश देने के लिए कहा था,लेकिन कंपनी एक बार रात के समय ही कभी कभार पानी का छिड़काव कर रही है जिससे दिन भर केमिकल युक्त मिट्टी-धूल युक्त गर्दा उड़ रहा है, जिससे चरम रोग व श्वसन के रोग बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों में सुनील, प्रकाश, प्रधान पपलाह अंकुश सैणी, टेक चंद कौशल, विपिन शर्मा, विजय शर्मा, प्रधान भुक्कड़ किशोर चंद, मनोहर लाल, प्रीतम चंद, कश्मीर सिंह, धर्म चंद, यशवंत भारद्वाज, वीरेंद्र कुमार, दीपक राज, निर्मल कुमार, अमित कुमार, शशी कुमार, सुरेश कुमार, कर्म चंद सहगल, सौरव, संजय, राकेश शर्मा, रवि दत्त उर्फ अजय कुमार, पृथी चंद गर्ग, निर्मल कुमार, लेख राज, विमान वर्मा इत्यादि ने कहा कि मंगलवार को भरेड़ी चौक पर ग्रामीण कंपनी व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी विभाग व प्रशासन की होगी। उधर, इस बारे में भोरंज के एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को समस्या के हल के लिए कंपनी के कर्मचारियों से इस बारे में बैठक की जाएगी।