नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ के दौरान नंदनी बछिया रैली आयोजित
नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ के दौरान मेला मैदान बरच्छवाड़ में पशुपालन विभाग के द्वारा नन्दनी बछिया रैली का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधान ग्राम पंचायत बरच्छवाड़ निशा कुमारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य नबाही वार्ड मुनीष शर्मा उपस्थित रहे। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सरकाघाट डॉ. राजेंद्र सिंह जस्वाल ने बताया कि इस पशु प्रदर्शनी में 19 बछियां लाई गई थी।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. सोनिया पठानिया, डॉ. अर्पण शर्मा व डॉ. आशीष शर्मा ने बहुत बारिकियों के साथ बछियों का निरीक्षण करने के उपरांत विजेता बछियों का चयन किया। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर संतोष ठाकुर की साहीवाल नस्ल की बछिया रही। दूसरे स्थान पर भूपेंद्र कुमार की बछिया रही। तीसरे स्थान पर मनोज कुमार की बछिया रही। विजेता बछियों को नकद पुरस्कार, स्मृतिचिन्ह के साथ किट व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा अन्य सभी प्रतिभागियों को भी 1000 रुपए का परिवहन और खाद्य भत्ता के साथ भागीदारी प्रमाण पत्र दिया गया। नंदनी बछिया रैली के सफल आयोजन में पशुपालन विभाग के सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर के दिशा-निर्देशानुसार तथा पशुपालन विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बछिया पालन को बढ़ावा देने और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया। इस अवसर पर विजेता बछियों के मालिकों को पुरस्कार वितरित किए। नंदनी बछिया रैली देखकर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित समस्त जनता ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और पशुपालन विभाग के प्रतिनिधियों ने इस तरह के कार्यक्रम से पशुपालन को बढ़ावा देने का आह्वान किया।