आदर्श रेजिलिएंट गांव कार्यक्रम के तहत बसाया जाएगा सुनानी गांव
सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र की पंचायत बवासनी के गांव सुनानी में पुनर्वास के लिए आदर्श रेजिलिएंट गांव कार्यक्रम के तहत वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) की सचिव एवं वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की महानिदेशक डॉ. एन कलैसेल्वी ने दून के विधायक राम कुमार चौधरी की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न किया। दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है और वर्ष-2023 में आई भीषण आपदा के समय प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से प्रभावितों को समय पर राहत पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू ने अपने संसाधनों से आपदा प्रभावितों के लिए 4500 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की न केवल घोषणा की, बल्कि यह सुनिश्चित बनाया कि प्रभावितों को राहत एवं घोषित धनराशि समय पर मिले। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रभावितों की समस्या के दृष्टिगत दी जाने वाली मुआवजा राशि को 1 लाख 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 7 लाख रुपए किया। इसका उद्देश्य प्रभावितों को वास्तविक सहायता प्रदान करना था। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रभावितों के लिए अन्य सहायता की विस्तृत जानकारी प्रदान की। पंचायत बवासनी के गांव सुनानी के प्रभावितों के लिए भी 7 लाख प्रति परिवार देने की घोषणा की थी और यह राशि प्रभावितों तक पहुंच रही है। पंचायत बवासनी के आसपास का क्षेत्र वन क्षेत्राधिकार के तहत है। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावितों के मकान निर्माण के लिए जल्द ही अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाएं। डॉ. एन कलैसेल्वी ने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए डीएसआईआर एवं सीएसआईआर सतत् कार्यरत हैं।