रोपा-ठाठर की मीनाक्षी ने उत्तीर्ण की एनएमएमएस परीक्षा
सरकाघाट में शिक्षा खंड गोपालपुर-2 की राजकीय माध्यमिक पाठशाला रोपा ठाठर की छात्रा मीनाक्षी ने
राष्ट्रीय माध्यमिक स्तरीय छात्रवृति परीक्षा (एनएमएमएस- 2024-25) कड़ी मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन से उत्तीर्ण कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। स्कूल स्टाफ सदस्यों व स्कूल प्रबंधन समिति ने मीनाक्षी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गौरतलब है बीते वर्ष नवंबर माह में यह परीक्षा आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा में चयनित होने वाले बच्चों को आगामी चार वर्षों कक्षा बारहवीं तक हर महीने एक-एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। स्कूल के मुख्याध्यापक राजेश वर्मा ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि कक्षा आठवीं में पढ़ चुकी छात्रा मीनाक्षी ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर हम शिक्षकों का मान-सम्मान तो बढ़ाया ही साथ ही हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरक उदाहरण पेश किया। स्कूल स्टाफ सदस्यों ने मीनाक्षी को उसकी उपलब्धि के लिए प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। मीनाक्षी व उसके माता-पिता ने मुख्याध्यापक राजेश वर्मा, कृष्ण चंद (टीजीटी नॉन-मेडिकल) नीरज शर्मा (टीजीटी संस्कृत) आदि का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सब उनके ही मार्गदर्शन व शिक्षण का परिणाम है।