राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला: एकांकी में माउंट मौर्य, लोक नृत्य में गर्ल्स स्कूल जोगिंद्रनगर अव्वल
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंद्रनगर के तीसरे दिन विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित एकांकी प्रतियोगिता में माउंट मौर्य स्कूल प्रथम, जय मां दुर्गा नर्सिंग कॉलेज द्वितीय तथा पीएम श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर तृतीय स्थान पर रहा। इसी दौरान आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर पहले, माउंट मौर्य स्कूल दूसरे तथा जय मां दुर्गा नर्सिंग कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक एवं प्रधानाचार्य राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर आशीष कोड़ा ने विजेता विद्यार्थियों एवं संस्थानों को पुरस्कृत किया। इन प्रतियोगिताओं में मृदुला शर्मा, पवन कुमार शास्त्री तथा लीला देवी ने बतौर निर्णायक की भूमिका निभाई।