बस अड्डा करसोग से डिग्री कॉलेज तक भारी वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबंधित
उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग गौरव महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच से 11 अप्रैल तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए बस अड्डा करसोग से भ्याल (राजकीय महाविद्यालय करसोग के निकट) तक सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मेले में भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसलिए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सड़क मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक लागू रहेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है।