खाद्य आपूर्ति विभाग की घुमारवीं में कार्रवाई, आठ घरेलू सिलेंडर जब्त
जिला बिलासपुर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा घुमारवीं उपमंडल के तहत नगर परिषद घुमारवीं में पूरे शहर में बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के तहत शहर के 6 कारोबारियों पर गाज गिरी है। जिसमें इन दुकानदारों से आठ घरेलू सिलेंडर भी जब्त किए गए। बताते चले कि घुमारवीं शहर में रेहडी फड़ी तथा ढाबे व होटल चलाने वालों द्वारा दुकानों पर लगातार घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। जिसके तहत बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग रोकने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग खाद्य आपूर्ति अधिकारी पंकज शर्मा तथा खाद्य निरीक्षक विनोद कपिल तथा अमित कुमार की टीम घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दुरुपयोग रोकने के लिए एक्शन मोड में नजर आई। इस कार्रवाई के तहत अधिकारियों द्वारा बस स्टैंड के आसपास,गांधी चौक, तहसील रोड, बस स्टैंड रोड सहित कई अन्य स्थानों पर खाद्य पदार्थ बेचने वाले कईं होटल ढाबों तथा रेहडी-फड़ी वालों पर छापे मारे। इस छापेमारी की खबर सुनते ही शहर के सभी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इसके बाद कई होटल ढाबा व रेहडी-फड़ी वालों ने घरेलू गैस सिलेंडर छुपाने का भी प्रयास किया, जबकि कई दुकानदार व्यावसायिक सिलेंडरों को एजेंसी से भरे जाने का प्रमाण पत्र तक नहीं दिखा पाए तथा कई प्रतिष्ठानों में भरे हुए घरेलू सिलेंडर रखे मिले। जिन्हें विभाग द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया। बता दें कि पिछले काफी समय से घुमारवीं तथा आसपास के क्षेत्र में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडर का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा था, जबकि पिछले कई महीनों से घुमारवीं तथा आसपास के क्षेत्र में गैस की किल्लत के कारण लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। कुछ दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर नियमों को ठेंगा दिखा रहे थे। इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों द्वारा स्थानीय दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग तथा बेचने पर चेतावनी भी दी गयी। साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत भी दी।