रिज मैदान पर मनाया जाएगा शहीदी दिवस समारोह: उपायुक्त
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में 30 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले शहीदी दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। शहीदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रात: 10:30 बजे से किया जाएगा। इस दौरान विशिष्ट एवं गणमान्य व्यक्ति महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार रामधुन और भजनों की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि शहीदी दिवस एक गरिमापूर्ण दिवस है और उसकी पवित्रता को बनाए रखने के उचित कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। भव्य आयोजन के लिए विभिन्न विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
उपायुक्त अनुपम कश्यप व पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने ऐतिहासिक रिज मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को 11 बजे आरंभ होगा और इसमें लोगों को भव्य परेड, विभिन्न विभागों की ज्ञानवर्धक झांकियाँ और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। उन्होंने अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि समारोह का बेहतर तरीके से सफल आयोजन हो सके। उन्होंने आयोजन स्थल पर अधिकारियों से चर्चा की।
रक्तदान से नहीं होती कोई हानि : अनुपम
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो एक सरहानीय पहल है। सड़क दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को रक्त की अत्यंत आवश्यकता रहती है और ऐसी स्थिति में ब्लड बैंक में रक्त का होना जरूरी है ताकि घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके। इसके साथ रक्तदान शिविर के माध्यम से संदेश प्रेषित किया जा रहा है कि रक्तदान से व्यक्ति को कोई हानि नहीं होती है।