करोट विद्यालय की दो छात्राओं अंकिता और प्रिया का विद्यालय पहुंचने पर किया भव्य स्वागत
हिमाचल सरकार के समग्र शिक्षा विभाग के सौजन्य से जिला हमीरपुर के सभी व्यावसायिक, वोकेशनल विषयों से संबंधित विद्यालयों में अलग-अलग व्यवसायिक- वोकेशनल शिक्षा के विषयों के छात्रों ने जिला स्तरीय स्किल इन्नोवेशन प्रोजेक्ट प्रतियोगिता जो कि जिला परियोजना एवम् प्रशिक्षण संस्थान गौना-करौर द्वारा आयोजित करवाई गई, जिसमें सभी विद्यालयों के प्रतिस्पर्धी छात्रों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने अपने विद्यालयों की ओर से प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता के अपैरल-परिधान एवं रूप सज्जा प्रतिस्पर्धा में करोट विद्यालय की दो छात्रों क्रमश: अंकिता व प्रिया ने पहला स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी हमीरपुर जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करने का गौरव भी हासिल किया। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्या अनीता कुमारी ने भी उन्हें स्मृति चिन्ह आदि देकर स्वागत करते हुए कहा कि इन दोनों छात्राओं ने जिला में पहला स्थान प्राप्त कर व अब आगे राज्य स्तरीय स्किल इन्नोवेशन प्रोजेक्ट की अपैरल-परिधान एवं रूप सज्जा प्रतिस्पर्धा में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो कि किसी भी विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। इसके साथ में वोकेशनल प्रवक्ता कंचन की तारीफ करते हुए उन्हें भी बधाई दी। इसके साथ विद्यालय के भाषाध्यापक सुरेंद्र कुमार ने विद्यालयी मंच से छात्राओं की इस गौरवमयी उपलब्धि हेतु सभी को शुभकामनाएं दीं तथा अन्य छात्र-छात्राओं से भी इसी तरह जीवन में आगे बढऩे का आह्वान करते हुए नशे से दूर रहकर समाज हित तथा देश हित में अच्छे कार्य करने के लिए सभी बच्चों को प्रेरित किया और कहा कि हमें जीवन में अच्छे रास्ते पर चलना चाहिए।