जनता की हिफाजत करने वाली पुलिस भी सेफ नहीं
जनता की हिफाजत करने वाली पुलिस भी अब सुरक्षित नहीं है। पुलिस दिन-रात जनता की हिफाजत करने में लगी हुई हैं, परंतु कुछ शरारती तत्व व ऊंची पहुंच वाले शरेआम गुंडागर्दी करने पर उतारू हैं। ताजा मामले में सदवा के सिंबली में एक व्यक्ति द्वारा नाके के दौरान पुलिस कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ा दी गई, जिससे पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। जिला पुलिस नूरपुर सिंघम के नाम से मशहूर एसपी अशोक रत्न को अब इन शरारती तत्वों पर नुकैल कसनीचाहिए और इन्हें किसी भी कीमत पर नहीं छोडऩा चाहिए। ऐसे शरारती तत्वों पर सख्ती से निपटना चाहिए। वहीं, एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि रात करीब बजे सिंबली में एएसआई भजन सिंह, एचएचसी नवजोत, एचएचसी बलविंदर और सिपाही राहुल ने नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान एचपी38 एफ 3245 महिंद्रा गाड़ी को चलाता हुआ ड्राइवर सुरजीत सिंह पुत्र राज सिंह बीपीओ सदवा से आया। चेकिंग के लिए वाहन रोकने को कहा तो उसने गलत साइड से पुलिस बल पर गाड़ी चढ़ा दी। इसमें एएसआई भजन देव, सिपाही राहुल व एचएचसी बलविंद्र को चोट लगी है। भजन देव और राहुल टीएमसी में हैं। अस्पताल में भर्ती भजन और राहुल ने पहले आबकारी अधिनियम की रेड की थी, जिसमें सुरजीत ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया है।