7.25 ग्राम चिट्टे सहित महिला तस्कर काबू
तस्करी में कुख्यात एक महिला को पुलिस ने फिर से हेरोइन व नकदी सहित गिरफ्तार किया है। इस बार पुलिस ने उसके रिहायशी मकान में दबिश के दौरान तलाशी ली व 7.25 ग्राम हेरोइन तथा 800 रुपए नकदी बरामद की। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस ने भदरोआ में रजनी पत्नी अक्षय कुमार निवासी भदरोया के रिहायशी मकान में छापामारी करके उसकी बहन सोनिया पत्नी नरेंद्र निवासी भदरोया के कब्जे से 07.25 ग्राम चिट्टा व 800 रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 8 मामले
एसपी अशोक रत्न द्वारा जारी प्रेम नोट में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियोग में गिरफ्तार सोनिया एक शातिर व अभ्यस्त नशा तस्कर है, जिस पर 17 मार्च, 2019 को पुलिस थाना डमटाल में 4.73 ग्राम हेरोइन, 14 अक्तूबर, 2019 को 9.09 ग्राम हेरोइन, 13 सितंबर 2020 को 7.79 ग्राम हेरोइन के मामले दर्ज हैं। वहीं 5 फरवरी, 2020 को पुलिस थाना डिविजन नं. 1 पठानकोट में, 24 सितंबर, 2021 को पुलिस थाना डिविजन नं. 2 पठानकोट में नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस थाना डिविजन नं. 2 पठानकोट में ही 20 जुलाई, 2022 को 12 ग्राम हेरोइन, 10 सितंबर 2023 को फिर इसी थाना में फिर नशीले पदार्थों की तस्करी का एक और मामला दर्ज है तो वहीं इससे पहले पुलिस थाना नूरपुर में 12 मई 2018 को भी नशीले पदार्थों की तस्करी के एक मामले सहित 8 मामले पहले ही दर्ज हैं।