गुरबानी ने हॉफ मैराथन में जीता गोल्ड मेडल
बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर की रहने वाली 8 वर्षीय गुरबानी ने शिमला में आयोजित हॉफ मैराथन में प्रथम स्थान हासिल किया है। रविवार को शिमला के रीज मैदान में सेना दिवस के उपलक्ष्य पर सेना प्रशिक्षण कमान द्वारा हॉफ मैराथन का आयोजन किया था, जिसमें खेलो इंडिया और फिट इंडिया के अंतर्गत विभिन्न आयु समूहों के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित 647 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ऐसे में 5 किलोमीटर की हॉफ मैराथन में बिलासपुर की गुरबानी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया साथ ही उनको इंडियन आर्मी की ओर से प्रशस्ति पत्र व 5 हजार रुपए ईनामी राशि भी दी गई। बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर के वार्ड नंबर नौ की रहने वाली 8 वर्षीय गुरबानी एथलीट के रूप में प्रतिदिन अभ्यास करती है। बिलासपुर जिला की सबसे कम उम्र की एथलीट गुरबानी ने बिलासपुर या फिर शिमला ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई जिलों में अपना दमखम दिखा चुकी है। गुरबानी के पिता विशाल सागर एक निजी बैंक में कार्यरत हैं और उनकी माता परमिंद्र सरकारी नौकरी करती हैं। पिता विशाल सागर ने बताया कि प्रतिदिन वह लुहणू मैदान में खेलो इंडिया के कोच से एथलीट की बारिकियां सीखती है। वहीं, हाल ही में बिलासपुर मुख्यालय में आयोजित हॉफ मैराथन में भी गुरबानी ने अंडर 12 में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी के साथ ही गुरबानी ने शिमला में आयोजित अंडर 12 में भी प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। बिलासपुर के डीएवी स्कूल में चौथी कक्षा में पढऩे वाली गुरबानी शिक्षा के साथ खेलों के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
कई स्पोट्र्स अथॉरिटी गुरबानी को कर चुकी है सम्मानित
बिलासपुर जिला के कई स्पोट्र्स अथॉरिटी गुरबानी को सम्मानित कर चुकी है। गुरबानी के पिता विशाल सागर का कहना है कि वह उनको खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसी लक्ष्य को देखते हुए वह उनको प्रतिदिन सुबह 5 बजे लुहणू मैदान में अभ्यास के लिए लेकर आते हैं। आपको बता दें कि वैसे तो गुरबानी की उम्र अभी तक मात्र 8 साल की है, लेकिन वह 12 से 14 साल से उम्र के खिलाडिय़ों को भी पीछे छोड़ देती है। वहीं, बिलासपुर जिला में गुरबानी को मिनी पीटी उषा के नाम से भी लोग पुकारने लगे हैं। इसी के साथ जिला उपायुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व खेल विभाग से जुड़ खिलाडिय़ों ने गुरबानी को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ह