ट्रैफिक चालान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक साल में 9,85,451 चालान, 23.03 करोड़ की कमाई
चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से साल 2024 में रिकॉर्ड वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। शहर में वाहन चालकों की छोटी से छोटी गलती भी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो जाती है। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों के चालान काट रही है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से किए गए चालान के आंकड़ों पर गौर करें तो एक जनवरी 2024 से 31 दिसंबर तक 9.85 लाख 451 चालान किए गए हैं। इस बार चालान से होने वाली कमाई 23.03 करोड़ तक पहुंच गया। वर्ष 2023 में पुलिस ने 9 लाख 55 हजार 487 वाहन चालकों के चालान किए और चालकों से 10 करोड़ 40 लाख 14 हजार 753 रुपए का राजस्व आया। वर्ष 2021 में ट्रैफिक पुलिस ने दो लाख 32 हजार 319 चालान किए। इससे 12 करोड़ 51 लाख 78 हजार 578 रुपए का राजस्व आया। वर्ष 2022 में पुलिस ने 6.02 लाख 454 वाहन चालकों के चालान काटकर 11 करोड़ 13 लाख 7 हजार 708 रुपए का राजस्व सरकारी खाते में जमा करवाया। हाईटेक कैमरों की खासियत बता दें शहर में हर लाइट प्वाइंट और चौराहों पर जो कैमरे लगे हैं, ये कैमरा 500 मीटर दूर से किसी भी ट्रैफिक उल्लंघन को पकडऩे में कामयाब हैं। इसमें गाड़ी का नंबर, ड्राइवर का चेहरा, मोबाइल इस्तेमाल, बिदाउट सीट बेल्ट, सिगरेट तक पीने सहित सभी वायलेशन की 24 घंटे में फुटेज ट्रैक करने में पूरी तरह सक्षम हैं।
हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी
शहर मं 242 लोकशन पर 2200 हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से ट्रैफिक वॉयलेशन करने वालों पर नजर रखी जा रही है। इसका मतलब यह है कि अगर वाहन चालक कहीं भी यातायात नियम की अनदेखी करता है तो उसका चालान कटना तय है। क्योंकि शहर के हर लाइट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल हैं और ये पूरी तरह के वर्किंग मोड में हैं।
पुलिस की तीसरी आंख है सीसीटीवी कैमरे
शहर की सड़कों पर पुलिस की तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों से धड़ाधड़ चालान हो रहे हैं। शहर के सेक्टर-17 स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) से पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए 24 घंटे टीम तैनात रहती है। अब सीसीटीवी कैमरों से हर ट्रैफिक वॉयलेशन पर चालान काटे जा रहे हैं। इन कैमरों के जरिए ओवर स्पीड और रेड लाइट जंप, ड्राइविंग करते हुए मोबाइल यूज, गाडिय़ों पर जेड ब्लैक शीशे लगाने पर, विद आउट सीट बेल्ट, बिद आउट हेलमेट, जेब्रा क्रासिंग सहित हर प्रकार के छोटे से बड़े ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर चालान काटा जा रहा है।