सांसद निधि से बने रास्ते को तोडऩे पर लोगों में आक्रोश
सरकारी पक्के मार्ग को तोडऩे और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर गांव ठाना डाकघर ठाना बजुरी तहसील टौणी देवी के लोगों में आक्रोश है और प्रभावशाली व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। इस बारे तहसीलदार टौणी देवी को लिखित शिकायत भी की गई है। लोगों के अनुसार सभी गांव वालों ने मिलकर अपनी बस्ती के लिए एक संपर्क मार्ग निकाला, जिससे सारे गांव के लोगों को काफी सुविधा हो गई है। इसमें दान राशि, सांसद निधि राशि, राज्य सभा सांसद निधि आदि शामिल है। लोगों के मुताबिक इस मार्ग को निकालने के लिए किसी की भी मल्कीयत भूमि को नहीं लिया, सारी भूमि सरकारी भूमि है। लोगों ने बताया कि अभी हाल में ही इस मार्ग को पक्का करने के लिए राज्य सभा सांसद निधि से तीन लाख रुपए की ग्रांट लगवाई है। लोगों ने शिकायत पत्र में बताया कि एक प्रभावशाली व्यक्ति पक्के सरकारी रास्ते को उखाड़ कर वहां पर डंगे का काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस डंगे के लिए उसने सरकार एवं प्रशासन को किसी तरह गुमराह करके प्रशासन से पैसा मंजूर करवाया है क्योंकि उसने जिस जगह काम लगाया है, वह पूरी भूमि सरकारी भूमि है और वह इस सरकारी पक्के रास्ते को तोड़कर पूरे गांव के लिए समस्या कर रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत पंचायत में की, जिसका मौका पंचायत प्रधान, वार्ड पंच ने 25 जनवरी को मौका देखा गया, लेकिन पंचायत की तरफ से भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने तहसीलदार टौणी देवी को इस काम को तुरंत प्रभाव से बंद करवाने एवं मामले की पूरी तरह से जांच करवाने की मांग की है।