बिलासपुर में नगर निगम बनाने की मांग
वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर की मासिक बैठक प्रो. जेऐन मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वप्रथम डॉ, मिश्रा ने समस्त सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें नववर्ष और लोहड़ी पर्व की बधाई दी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नलाल सांख्यान ने दिवंगत आत्माओं की आत्मिक शांति हेतु दो मिनट का मौन रखवा कर श्रद्धांजलि अर्पित की सभा ने गहरा शोक व्यक्त किया जिनमें भारतवर्ष के पूर्व, वित्तमंत्री प्रधानमंत्री शिक्षाविद व महान अर्थशास्त्रीडॉ, मनमोहन सिंह, धर्मपुर (मंडी) के विधायक चंद्रशेखर के पिता काहन सिंह, सभा के उपाध्यक्ष मनमोहन भंडारी की धर्मपत्नी निर्मला भंडारी, नीलम गुप्ता, योगेंद्र सिंह, अजय कुमार मनवा, राकेश महाजन व नंदलाल राणा की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सभा ने महासचिव मस्तराम वर्मा को राज्य वरिष्ठ नागरिक सभा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव सर्वसम्मती से पारित किए गए। बिलासपुर में तत्काल नगर निगम बनाया जाए, शहीद स्मारक में राष्ट्रीय ध्वज को तत्काल लगाया जाए जोकि राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है, हिमाचल पथ परिवहन निगम कार्यशाला से राधास्वामी सतसंग भवन तक एवं सिनेमा कॉलोनी से चेतना चौक तक सड़क की तत्काल मुरम्मत करवाई जाए, सभा ने कॉलेज परिसर व वेटनरी अस्पताल के समीप और रघुनाथपुरा इत्यादि स्थानों पर चंदन के पेड़ों की चोरी हुई है ऐसी घटनाओं पर तुरंत रोक लगाई जाने सहित आदि प्रस्ताव पास किए। बैठक में रोशनलाल चौहान, बंसीराम, सुर्जन सिंह सोंखला, गंगाराम शर्मा, रमेश टंडन, डॉ, जयराम शर्मा, जीतराम सुमन, सुरेश नड्डा, कमाडेंट सुरेन्द्र शर्मा, कमाडेंट नवल किशोर, सुमन कुमार, राजेंद्र शर्मा, राजपाल सरीन, कृष्ण लाल, ओंकार कपिल, अश्विनी सुईल ओंकार गुलेरिया, बाबूराम शर्मा, अब्दुल मजीद, सरदार रछपाल सिंह नंदकिशोर शर्मा व सुशील पुंडीर आदि उपस्थित रहे।