अनीश चंदेल और ज्योति बाला ने जीती 'रन फॉर नशा मुक्त हिमाचल' मैराथन
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंद्रनगर के अवसर पर थीम 'रन फॉर नशा मुक्त हिमाचल' पर आधारित मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मैराथन प्रतियोगिता का तहसीलदार जोगिंद्र डॉ. मुकुल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा ने सभी को राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं से जीवन में कड़ी मेहनत कर निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज हमारा समाज नशे की सामाजिक बुराई से जूझ रहा है। युवाओं से स्वयं को नशे से दूर रखते हुए विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही नशे की इस सामाजिक बुराई के प्रति व्यापक जन जागरूकता लाने का भी आग्रह किया ताकि हमारा समाज इस सामाजिक बुराई से मुक्त हो सके। तहसीलदार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को नकद इनामी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के अवसर पर आयोजित पुरुष वर्ग की 12 किलोमीटर तथा महिला वर्ग की 7 किलोमीटर मैराथन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बिलासपुर जिला के अनीश चंदेल और महिला वर्ग में ऊना जिला की ज्योति बाला विजयी रही। इसके अलावा पुरुष वर्ग में मंडी जिला के धर्मपुर के अनिल कुमार व मंडी के ही नागेंद्र पाल ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह महिला वर्ग में मंडी जिला की अंशुल तथा ऊना जिला की पायल रानी क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। पुरूष व महिला वर्ग में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: 71 सौ, 61 सौ तथा 51 सौ रुपये की नकद इनामी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा महिला व पुरुष वर्ग की मैराथन में अन्य दस धावक व धाविकाओं को भी एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन इनामी राशि प्रदान की गई।
इसी मैराथन प्रतियोगिता के अंडर-16 लड़कियों के वर्ग में आयोजित 5 किलोमीटर दौड़ में बिलासपुर जिला की रिदिमा पहले, मंडी जिला की सोनल दूसरे तथा ऊना की प्राची चौधरी तीसरे स्थान पर रहीं। इन तीनों प्रतिभागियों को पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने पर क्रमश: 41 सौ, 31 सौ तथा 21 सौ रुपये की इनामी राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त दस अन्य धाविकाओं को भी एक-एक हजार रुपये की सांत्वना राशि प्रदान की है।
मैराथन प्रतियोगिता के अंडर-16 लडक़ों के वर्ग में आयोजित 7 किलोमीटर दौड में ऊना जिला के शशांक, अक्षय व अभिषेक ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन तीनों विजेताओं को क्रमश: 41 सौ, 31 सौ और 21 सौ रूपये की इनामी राशि प्रदान की। इसी वर्ग में दस अन्य धावकों को भी एक-एक हजार रुपये की इनामी राशि प्रदान की गई।
इस मौके पर प्रधानाचार्य छात्र स्कूल आशीष कोड़ा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य छात्रा स्कूल खजान चंद, गिरीश धरवाल, बलदेव ठाकुर, प्रदीप कुमार, रविकांत, भूपेंद्र ठाकुर, विक्रम सिंह, मनोहर ठाकुर, उमेश ठाकुर सहित खेल आयोजन समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।