राहला फाल में लुढ़का पर्यटकों का वाहन, चालक सहित नौ लोग घायल
पर्यटन नगरी मनाली के मुख्य पर्यटन स्थल रोहतांग मार्ग पर राहलफाल में शुक्रवार को पर्यटक वाहन जिप्सी एचपी 02553 सड़क से नीचे लुढ़क गया। इस हादसे में नौ पर्यटकों सहित चालक घायल हो गया है।
चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका मिशन अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश राठौर की अध्यक्षता में टीम राहला फाल पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी पर्यटकों को खाई से सड़क पर पहुंचाया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि राहला फाल के पास गाड़ी नं. एचपी 02553 का चालक दिले राम अपनी गाड़ी में नौ सवारियां लेकर रोहतांग पास जा रहा था, जो सभी पंजाब से मनाली घुमने मनाली आए हैं, जब उपरोक्त चालक तेज रफ्तार से अपनी गाड़ी को चलाता हुआ राहला फॉल के पास पहुंचा तो तेज रफ्तारी के कारण गाड़ी से अपना नियंतरण खो बैठा तथा गाड़ी सड़क से निचे ढांक की तरफ गिर गई। गाड़ी में बैठे सभी लोगों को चोटें लगी हैं।
सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।