ईडी की नीतिसेन भाटिया के हिमाचल पानीपत के ठिकानों पर छापेमारी
हरियाणा के पानीपत में निकाय चुनाव के बीच ईडी की टीम ने भाजपा नेता नीतिसेन भाटिया और उनके 2 बेटों के ठिकानों पर रेड की है। ईडी की टीम अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में वीरवार सुबह 8 बजे मॉडल टाउन स्थित उनकी कोठी नंबर 48 पर पहुंची। घर के अंदर नीतिसेन भाटिया, उनके पूर्व सांसद भतीजे संजय भाटिया और घर की महिलाएं मौजूद हैं। फिलहाल टीम घर में मौजूद सदस्यों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान कारीगर को बुलाकर अलमारी का लॉक भी तुड़वाया गया। टीम ने जनरेटर, गमले और अन्य सामान की जांच की गई। पानीपत के अलावा हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब में स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी पर भी रेड हुई है। यह रेड हिमाचल प्रदेश स्थित उनकी एक फॉर्मास्यूटिकल कंपनी से जुड़े केस को लेकर हुई है, जिसमें अवैध तरीके से कप सिरप की बिक्री कर प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है। ईडी को शक है कि कंपनी से अवैध दवा बिक्री के पैसे से भाटिया परिवार ने जमीन खरीदी है। अगस्त 2024 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जम्मू की टीम ने नीतिसेन के बेट नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था। नीरज भाटिया उस वक्त सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। इसके बाद खुलासा हुआ कि पांवटा साहिब स्थित कोडीन सिरप बनाने वाली फर्म विदित हेल्थकेयर के मालिकों ने कोडीन सिरप की अवैध बिक्री की। यह फार्मा कंपनी नीरज और नवीन भाटिया चला रहे थे।