दिव्यांग महिला टीम ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
दिव्यांगजनों के लिए कार्य कर रही संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वाधान में झारखंड के रामगढ़ शहर में छावनी फुटबॉल ग्राउंड में थर्ड दिव्यांग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने दिल्ली को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच हिमाचल बनाम दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें हिमाचल की टीम ने दिल्ली टीम को 9 रनों से हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया। झारखंड के रामगढ़ में आयोजित तीसरी दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल में अंतरराष्ट्रीय सीटिंग बॉलीबाल खिलाड़ी रचना कुमारी द्वारा दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन किया गया। हिमाचल दिव्यांग क्रिकेट टीम में बिलासपुर से टीम कप्तान रचना कुमारी, रंजना ठाकुर, हेमलता, सपना, मीना, तृप्ता देवी, रेणु कुमारी, जिला हमीरपुर से सोमा देवी, कांगड़ा से उपकप्तान निशा भाटिया, जिला कुल्लू से कांता, ज्योति, किन्नौर से माला भगती ने भाग लिया। टीम की देखरेख के लिए शिक्षक बिलासपुर संगीत चौहान मंडी और कांता देवी कुल्लू से मौजूद रही। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने पहली बार भाग लिया। टीम के सभी खिलाडिय़ों ने कड़ी मेहनत और जोरदार प्रदर्शन कर मैच के अंतिम पड़ाव में जीत हासिल कर ट्रॉफी हिमाचल के नाम की। इस प्रतियोगिता में टीम झारखंड, दिल्ली, ओडिशा और हिमाचल ने भाग लिया। पहले मैच में हिमाचल ने झारखंड को टक्कर दे कर जीत हासिल की। हिमाचल की टीम ने सेमी फाइनल में ओडिशा को हराया और फाइनल मैच दिल्ली के साथ हुआ।