चुहन के प्रधान फिर निष्कासित, हाईकोर्ट ने खारिज किया मंडलायुक्त धर्मशाला का फैसला
विकास खंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत चुहन के प्रधान पवन कुमार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं, बल्कि बढ़ती ही जा रही हैं। डलहौजी तहसील के तहत आती ग्राम पंचायत चुहन के प्रधान पवन कुमार एक बार फिर वित्तीय अनियमितताओं तथा पद के दुरुपयोग के मामले में सुर्खियों में आ गए हैं। प्रदेश हाईकोर्ट ने मंडलायुक्त धर्मशाला के फैसले को खारिज करते हुए पवन कुमार को पुन: प्रधान पद से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि ग्राम पंचायत में एंबुलेंस रोड मीहनू से पंचायत घर चुहन, एंबुलेंस रोड मीहनू से गांव चुहन तथा एंबुलेंस रोड घराटनाला से टरवार्ड ग्राम पंचायत चुहन से संबंधित रास्ते को लेकर कई अनियमितताएं पाई गई थीं। शिकायतों के आधार पर एक जांच कमेटी बिठाई गई तथा इसी के आधार पर उपायुक्त ने 4 मार्च 2022 को पवन कुमार को प्रधान पद से बर्खास्त कर दिया था। इस सारे मामले पर एसडीएम भाटियात ने निर्धारित अवधि के तहत कोई जांच रिपोर्ट पेश नहीं की, जिसके आधार पर 3 जनवरी, 2023 को उपायुक्त ने आदेशों को निरस्त कर दिया। तत्पश्चात एसडीएम भाटियात ने जुलाई 2023 को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा जिस पर उपायुक्त ने दोनों पक्षों पर फैसला सुनाते हुए पंचायत प्रधान को पद से बर्खास्त कर दिया। वहीं, पवन कुमार ने खुद को बेकसूर बताते हुए मंडलायुक्त धर्मशाला के समक्ष अपील की, जिस पर मंडलायुक्त ने कार्रवाई करते हुए सभी मुद्दों पर तथा जांच प्रक्रिया के मद्देनजर निकले आदेशों को निरस्त करते हुए पवन कुमार को प्रधान पद पर बहाल कर दिया, लेकिन शिकायतकर्ता राजेंद्र ने इस मामले को दोबारा शिमला हाईकोर्ट में चुनौती दी। इसके बाद हाईकोर्ट ने मंडलायुक्त धर्मशाला के फैसले कखारिज करते हुए पवन कुमार को पुन: प्रधान पद से निष्कासित कर दिया है।
फैसले को हाईकोर्ट में ही दूंगा चुनौती
हाईकोर्ट के फैसले के बारे में जब प्रधान पवन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस सारे मामले को लेकर उन्हें फंसाया जा रहा है, जबकि उनके पास सारे पुख्ता सबूत पड़े हुए हैं और वह जल्द ही अपने खिलाफ लगे आरोपों को होईकोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे सोची समझी साजिश का शिकार बनाया जा रहा है, जबकि मामला कुछ और ही है, जिसका मैं जल्द ही मीडिया के समक्ष पर्दाफाश करूंगा।
कसान कांग्रेस ब्लॉक चुराह की आज होगी बैठक
जिला किसान कांग्रेस चंबा द्वारा सभी ब्लॉकों की बैठकों का आयोजन हेतु शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 7 जनवरी को किसान कांग्रेस ब्लॉक चुराह की बैठक 11 बजे नकरोड़ में व 9 जनवरी को किसान कांग्रेस ब्लॉक चंबा की बैठक 11 बजे चंबा में होगी। 10 जनवरी को जिला किसान कांग्रेस चंबा की बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता डॉ दिनेश कुमार करेंगे।
कसान कांग्रेस ब्लॉक भरमौर की बैठक स्थगित
किसान कांग्रेस ब्लॉक भरमौर की 10 जनवरी को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है। ब्लॉक किसान कांग्रेस कमेटी भरमौर प्रभारी ओम प्रकाश रंहोत्रा ने कहा है कि ब्लॉक किसान कांग्रेस कमेटी भरमौर के अध्यक्ष निजी कारणों के चलते प्रदेश से बाहर हैं, जिसके चलते यह बैठक स्थगित की गई है। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार से विचार करने के बाद नई तारीख घोषित की जाएगी।