लुहरी जल विद्युत परियोजना की निर्माणाधीन कंपनी और प्रबंधन के खिलाफ दिया धरना
हिमाचल किसान सभा ने लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित कमेटी के आह्वान पर बुधबार को नित्थर में अपनी मांगों को लेकर धरनाप्रदर्शन व चक्का जाम किया। इस प्रदर्शन में देहरा, निथर, दुराह व गड़ेच पंचायत के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। इस प्रदर्शन को किसान सभा हासचिव देवकी नंद, उपाध्यक्ष रणजीत ठाकुर व कपिल ठाकुर ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लुहरी प्रोजेक्ट के निर्माण से किसानों की पीड़ा बढ़ी हंै। परियोजना निर्माण की धूल से किसानों व बागवानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है और परियोजना निर्माण कार्य में अंधाधुंध ब्लास्टिंग से लोगों के मकानों में दरारें आ गई हैं, जिसका मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है। किसान नेताओं ने कहा कि अभी तक मकानों में आई दरारों का केवल देहरा पंचायत में ही सर्वे हुआ है, लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया है, जबकि बाकी पंचायतों में अभी तक सर्वे ही शुरू नहीं किया गया है। धूल से जो फसलों का नुकसान हुआ है उसका भी मुआवजा नहीं दिया गया है। ऐसे में किसान सभा मांग करती है कि जहां पर फसलों के नुकसान का सर्वे हो चुका है, वहां उसका मुआवजा जल्द दिया जाए और जहां पर सर्वे होना है उसका सर्वे तुरंत किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हुए किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस प्रदर्शन में परियोजना प्रभावित डोला राम, जोगिंदर, संदेश, पदम, राजेश, जन्मेश, अमी चंद, रणजीत, रेखा, रेवती देवी, उमा देवी, मेहरू देवी, निशा देवी, चुनी लाल, चंदा शर्मा, रमा शर्मा आदि मौजूद रहे।