गिरिपार के अजरोली पंचायत में स्वास्थ्य जांच के साथ करवाया योगाभ्यास : डॉ इंदु शर्मा
जिला आयुष विभाग सिरमौर के सौजन्य एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ० इंदु शर्मा के नेतृत्व में मोबाइल मेडिकल यूनिट कार्यक्रम के तहत गिरीपार क्षेत्र के अजरोली पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे अजरोली पंचायत तथा इसके आसपास के गांव के लोगों का जिला आयुष अधिकारी डॉ इंदु शर्मा के दिशा निर्देश अनुसार एवम उप मंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ० जसप्रीत कौर की देखरेख में मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा अजरोली गांव में जाकर आयुष स्वास्थ्य टीम द्वारा 60 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया। जिसमें बुजुर्गों, महिलाओं वयस्कों तथा बच्चों की कई बीमारियों जैसे अस्थि रोग, पाचन रोग, नाड़ी रोग, श्वास अस्थमा रोग, आंख, नाक, कान, आमवात, पथरी, बवासीर, त्वचा, स्त्री, ज्वर,श्वास कास रोग, रक्तचाप सहित कई बीमारियों का इलाज किया गया ओर रक्त जांच के द्वारा 15 मरीजों की मधुमेह रोग की भी जांच की गई।