प्रभावित परिवारों को पुनर्वास के लिए दिए जाएंगे 7-7 लाख रुपए
बंजार जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत तांदी ईकोटूरिज्म के लिए प्रसिद्ध है। एक जनवरी को गांव में हुए भीषण अग्निकांड के पश्चात सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खू प्रभावित परिवारों का दुख-दर्द साझा करने तांदी गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री का यह दौरा ग्रामीण विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, बल्कि क्षेत्र की संभावनाओं को भी नए स्तर पर ले जाने वाला साबित हो सकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा आपदा राहत के तहत प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए सात-सात लाख रुपए देने की घोषणा की और आज इसी तर्ज पर यहां के प्रभावित परिवारों को राहत मिलेगी। यह कदम न केवल पीडि़त परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें पुनर्वास में भी मदद करेगा। गांव की सड़क को दो किलोमीटर तक बढ़ाने के लिए 75 लाख रुपए की घोषणा की गई साथ में मुख्यमंत्री ने शाच से तांदी तक खराब सड़क को दुरुस्त करने के लिए 1 करोड़ की राशि मंजूर की। तांदी से झिड़ी सड़क को पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया गया, जिससे सड़क के रखरखाव और गुणवत्ता में सुधार होगा। इन घोषणाओं से न केवल गांव की आंतरिक कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि पर्यटकों को भी यहां आने में अधिक सुविधा होगी। लो-वोल्टेज समस्या का समाधान के लिए गांव में 100 केवी के ट्रांसफार्मर की स्थापना से बिजली की समस्या का समाधान होगा। इस दौरान मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़, एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी, जिलाधीश कुल्लू तोरुल एस रवीश, एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन के अलावा कांग्रेस पदाधिकारी, जोगिंद्र ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, रूपेश शर्मा, टीसी महंत सहित विभिन विभाग अधिकारी ग्रामीण मौजूद रहे।