अगले आदेश तक बंद रहेगा डोहलू नाला टोल प्लाजा: विकास शुक्ला
मनाली के डोहलू नाला टोल प्लाजा के विरोध को लेकर मंगलवार को संघर्ष समिति सहित अन्य विभिन्न संस्थाओं के अलावा स्थानीय लोगों की बैठक एसडीएम कुल्लू के साथ हुई। सनद रहे कि इस टोल प्लाजा को लेकर जनता लगातार विरोध कर रही है। एसडीएम कुल्लू ने मंगलवार को सभी लोगों की बातें सुनीं और उसके बाद अगले आदेश तक टोल प्लाजा को बंद करने के निर्देश दिए हैं। यह टोल प्लाजा हिमाचल में आई आपदा के बाद बंद किया गया था, लेकिन अब फिर से शुरू किया जा रहा था। विंटर कार्निवाल में आए सीएम के समक्ष भी स्थानीय स्टेक होल्डरों द्वारा इसका विरोध किया गया, जिसके बाद एसडीएम ने जनता की शिकायतें सुनीं और टोल प्लाजा को बंद करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई बेवजह जनता को तंग कर रही है और यह टोल प्लाजा टू लेन सड़क मार्ग में खोला गया है। इसके अलावा यह टोल प्लाजा टकोली में खुले टोल प्लाजा से मात्र 38 किलोमीटर की दूरी पर है और यह 60 किलोमीटर के दायरे में नहीं आता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह टोल प्लाजा मनाली के समीप स्थित है, जो पर्यटकों व आम जनता के लिए एक बड़ा अवरोधक बन गया है। एनएचएआई द्वारा इस टोल प्लाजा को शुरू करने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। एसडीएम कुल्लू ने बताया कि उन्होंने जनता की शिकायतें सुनीं और टोल प्लाजा को बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक यह टोल प्लाजा बंद रहेगा और इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मनाली दौरे के दौरान सीएम ने भी यहां बदहाल सड़क पर नाराजगी जताई थी और विधायक भुवनेश्वर गौड़ भी इसका विरोध कर चुके हैं। टोल प्लाजा लगाने से पहले सारे नियमों को फ्लो करना होता है और सड़क 80 किलोमीटर रफ्तार वाली होनी चाहिए। वेरिकेट्स होने चाहिए, ड्रेन सिस्टम होना चाहिए, ओवर ब्रिज होने चाहिए, क्रॉस ब्रिज होने चाहिए, ड्रेन का सिस्टम ठीक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी की शिकायतें सुनी गई हैं और अगले आदेशों तक टोल प्लाजा बंद रहेगा। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ऋषि राज राणा, प्रदेश महामंत्री उमेश सूद, जिला मंत्री रमेश ठाकुर, नगर खंड अध्यक्ष हरि चंद राणा, जिला राजस्व प्रमुख प्रकाश, टोल प्लाजा संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजगीर महंत, उपाध्यक्ष घनश्याम कपूर, बीर सिंह ठाकुर, फॉर लेन संघर्ष समिति के दिनेश मियां व तारा चंद ठाकुर, कुल्लू फलोत्पादक संघ के अध्यक्ष मोहिंद्र उपाध्याय, महासचिव राजीव ठाकुर, उपप्रधान नरेंद्र शर्मा, नगीन ठाकुर व तेज राम उपस्थित रहे।