अधिकारी लाभार्थियों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि अधिकारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक निर्धारित में अवधि में पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नया 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत जिला में गत तिमाही में अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया। इस मौके पर अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणार्थ के लिए प्रधानमंत्री नया 15 सूत्री कार्यक्रम की एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालय शिक्षा की उपलब्धता को सुधारने, अल्पसंख्यक समुदायों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक समुदायों वाली मलिन बस्तियों की स्थिति में सुधार, उर्दू शिक्षण के लिए अधिक संसाधन, गरीबों के लिए स्वरोज़गार तथा मजदूरी रोजगार योजना, ग्रामीण आवास योजना में उचित हिस्सेदारी, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल उन्नयन जैसे मदों पर विस्तृत चर्चा की गई। राष्ट्रीय न्यास अधिनियम, 1999 के अंतर्गत गठित स्थानीय स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि जिला में कुल 106 दिव्यांग जनों के लिए कानूनी संरक्षक नियुक्त किया जा चुके हैं। दिव्यांग जनों को दिव्यांग पहचान पत्र की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसके तहत 6993 दिव्यांग जनों का दिव्यांग पहचान पत्र पंजीकरण कर दिया गया है तथा 5153 के डिजिटल यूडीआईडी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। उपायुक्त ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 72 के अंतर्गत गठित जि़ला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दिव्यांग छात्रों को छात्रवृत्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 69 छात्रों को 8,31,625 रुपए तथा 4786 लाभार्थियों को 6,09,40,950 रुपए दिव्यांग राहत भत्ता और 5 पात्र लाभार्थियों को अनुदान योजना के अंतर्गत 1,25,000 रुपए के अनुदान राशि प्रदान की गई। दिव्यांग बच्चों को स्कूलों में पढ़ाई का उचित माहौल मिले इसके लिए अध्यापक स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक करें। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिला में 25 गांव चयनित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्य मार्च अंत तक पूरा कर ले और कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें। बैठक में हाथ से मैला ढोने की प्रथा का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 कवि समीक्षा की गई। जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल ने बैठक की कार्रवाई को मदवार प्रस्तुत किया।