5500 रुपए की रिश्वत लेते डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार
पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान सोमवार को रजिस्ट्रेशन और ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कार्यालय पठानकोट में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर जतिंद्र कुमार और मुकेश को 5500 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को पठानकोट जिले के गांव मनवाल निवासी सुरजीत कुमार द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उपरोक्त आरोपियों ने उसकी गाड़ी का हिमाचल प्रदेश नंबर से पंजाब राज्य रजिस्ट्रेशन नंबर बदलने के लिए 5500 रुपए की रिश्वत की मांग की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत अमृतसर रेंज में मामला दर्ज किया गया है।