लूनापाणी दंगल में दिल्ली के रोहित ने जीती माली
जय लखदाता छिंज कमेटी लूनापाणी-अर्ठी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता बालासुंदरी मंदिर के पास गांव अर्ठी में एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय पहलवानों के अलावा बाहरी राज्यों से आए नामी गिरामी पहलवानों ने भी भाग लेकर दमखम दिखाया। इस मौके पर बड़ी माली और छोटी माली के अलग-अलग मुकाबले हुए, जिसमें बड़ी माली के फाइनल मुकाबले में रोहित दिल्ली ने बबलू यूपी को चित करके लगातार तीसरी बार माली पर कब्जा कायम रखा। वहीं छोटी माली के फाइनल मुकाबले में सुंदरनगर के सिद्धार्थ राव ने बटवाड़ा के भारत भूषण को हराकर जीत हासिल की। इससे पूर्व दंगल का आयोजन पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस आयोजन में उधम सिंह गुलेरिया सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। जिन्हें जय लखदाता छिंज कमेटी द्वारा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों में छिंज कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुलेरिया, ध्यान सिंह गुलेरिया, सूरत सिंह गुलेरिया, माता बालासुंदरी मंदिर कमेटी के प्रधान रविंद्र सिंह गुलेरिया, डॉ. सतीश गुलेरिया, मांडव्य कला मंच मंडी के अध्यक्ष एवं छिंज कमेटी सचिव कुलदीप गुलेरिया सहित अन्य कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस दंगल के सफल आयोजन में छिंज रैफरी डॉ. संजय यादव, मुन्नीलाल, स्वर्ण सिंह मान व राजीव कुमार ने अहम भूमिका निभाई, वहीं इस मौके पर कमेटी की ओर से रेफरी डॉ. संजय यादव ने आज की युवा पीढ़ी को उनके अभिभावकों के माध्यम से संदेश दिया है कि वे अपने बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए कुश्ती या अन्य खेलों में अवश्य भाग लेने दें, ताकि युवा पीढ़ी नशे की दलदल में जाने से बच सके। प्रतियोगिता के अंत में विजेता पहलवानों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। बड़ी माली के विजेता को 17,000 रुपए की नकद राशि व गुर्ज तथा उपविजेता को 15,000 रूपए की राशि प्रदान की गई, जबकि छोटी माली के विजेता को 11,000 रुपए नकद राशि व गुर्ज तथा उपविजेता को 9,000 रुपए की राशि भेंट की गई।