फोर व्हील वाहनों के लिए बहाल हुई विश्व प्रसिद्ध अटल टनल
बर्फबारी के बाद मौसम खुलते ही तीसरे दिन अटल टनल रोहतांग फोर व्हील ड्राइव वाहनों के लिए बहाल हो गया है। तीन दिन बाद वीरवार को पर्यटक सोलंग नाला से अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल जा पहुंचे। हालांकि सामान्य पर्यटक वाहन सोलंगनाला तक ही गए, लेकिन फोर व्हील ड्राइव वाहनों में पर्यटक लाहौल की वादियों में जा पहुंचे। कुछ एक पर्यटक ही लाहौल पहुंच पाए, जबकि अधिकतर पर्यटकों के लिए वीरवार को सोलंग नाला सहित अंजनी महादेव व कोठी स्नो प्वाइंट बना। ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। लाहौल के पर्यटन कारोबारी टशी व पलजोर ने बताया कि तीन दिन बाद वीरवार को कुछ एक पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में लाहौल पहुंचे। उन्होंने बताया कि पर्यटकों ने खिली धूप के बीच बर्फ का आनंद उठाया और शाम चार बजे से पहले वापस मनाली लौट गए। पर्यटन कारोबारी रूप लाल व देवी सिंह ने बताया कि पर्यटकों ने वीरवार को स्कीइंग जैसी शीतकालीन खेल के साथ पैराग्लाडिंग का भी लुत्फ उठाया। मनाली के पर्यटन कारोबारी अतुल, रोशन, जगदीश व इंद्र ने बताया कि ताजा हिमपात के बाद मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ी है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि वीरवार को धूप खिलती देख फोर बाई फोर वाहनों को लाहौल की ओर जाने की अनुमति दे दी। उन्होंने बताया कि सामान्य वाहनों को भी सोलंगनाला तक जाने दिया। अटल टनल की ओर वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।
ब्लैक आइस ने बढ़ाई परेशानी
उधर, लाहौल-स्पीति के कई क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद सड़कों में ब्लैक आइस जम रही है। ऐसे में पर्यटकों व स्थानीय वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जिला पुलिस दिन-रात वाहन चालकों की सेवा में जुटी हुई है।
सीएम सुक्खू ने की पुलिस जवानों के प्रयासों की सराहना
पिछले दो-तीन दिनों में बर्फ के बीच फंसे वाहनों और पर्यटकों को लाहौल-स्पीति व मनाली पुलिस के जवानों ने जान-जोखिम में डालकर रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया। जवानों की इस कर्तव्यनिष्ठा और कार्यों की मुख्यमंत्री सूक्खू ने भी सराहना की है। मुख्यमंत्री ने अपने पेज पर लाहौल-स्पीति पुलिस के जवानों द्वारा भारी बर्फबारी के बीच में फंसे पर्यटक वाहनों को रेस्क्यू करने की वीडियो अपलोड कर लिखा है 'पुलिस जवान पर्यटकों को राज्य की सुंदरता का सुरक्षित अनुभव देने के साथ-साथ उनकी यात्रा को सहज व सुरक्षित बना रहे हैं। मैं पुलिस विभाग के अद्वितीय प्रयासों की सराहना करता हूँ। पर्यटकों से आग्रह है कि वे पुलिस की देखरेख में हिमाचल की नैसर्गिक सुंदरता का आनंद लें।