सोलन में हल्की बारिश से समूचे क्षेत्र में बढ़ा शीतलहर का प्रकोप
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय सहित उपमंडलों में भी हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट आई। सर्द हवाओं के चलने से समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया। पर्यटन नगरी चायल और कसौली में भी बारिश हुई। हालांकि किसान अभी भी अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए हुए हैं। जिला मुख्यालय सोलन सहित उपमंडलों में बारिश होने से लोगों को सूखी ठंड से निजात मिली है। सूखी ठंड से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे थे। अच्छी बारिश होने की स्थिति में नए पौधे लगाने में आसानी होगी। गेहूं, मटर, लहसुन और अन्य नकदी फसलों की बिजाई वाले क्षेत्रों में बारिश संजीवनी साबित होगी।