बर्फ से सराबोर हुई कुल्लू-मनाली व लाहौल की वादियां
कुल्लू-मनाली व लाहौल-स्पीति की वादियां बर्फ से सरोबार हो गई हैं। चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछने से और व्हाइट क्रिसमस से सैलानियों व पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं, सर्दियों में सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले पर्यटक स्थल सोलंगनाला में आधा फुट बर्फबारी हुई है। मंगलवार को सोलंगनाला से मनाली तक बर्फ के फाहे गिरे। वहीं, पर्यटन नगरी मनाली में बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक खूब झूम उठे। कुल्लू के बिजली महादेव, लगघाटी, मणिकर्ण व बंजार घाटी के ऊपरी क्षेत्रों और आनी के जलोड़ी पास सहित लाहौल-स्पीति के ऊपरी व निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है और यह क्रम लगातार जारी है। उधर, मनाली के नेहरूकुंड से लेकर सोलंगनाला तक टै्रफिक जाम भी लगा, लेकिन फोर बाई फोर वाहनों में पर्यटक आसानी से सोलंग नाला तक पहुंच गए। बर्फबारी के चलते सैलानियों के लिए अटल टनल रोहतांग बंद हो गई है। बर्फबारी से घाटी में सैलानियों की संख्या बढ़ी है। मनाली के छोटे-बड़े होटलों में रौनक छा गई है। मनाली पुलिस ने पर्यटकों को फोर बाई फोर वाहनों में सोलंग नाला तक जाने की अनुमति दी है। लंबे अरसे से बर्फबारी का इंतजार कर रहे स्थानीय पर्यटन कारोबारी भी बर्फ के फाहे देख खासे उत्साहित हुए। लगभग पांच महीने के बाद उनका भी कार्य चल पड़ा। सोलंग नाला में पर्यटन कारोबार करने वाली महिला कारोबारी तुली, रेश्मा, लक्ष्मी व उर्मिला ने बताया कि लंबे अरसे बाद सोलंग नाला बर्फ के फाहों से सराबोर हुआ है। पर्यटकों ने मंगलवार को बर्फ के फाहों का खूब आनंद लिया। उधर, डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि हिमपात के चलते अटल टनल सैलानियों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है और सोलंग नाला तक सैलानियों को भेजा जा रहा है। सभी वाहनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, ऐसे में सैलानियों से आग्रह है कि वह खराब मौसम के चलते ऊंचाई वाले ईलाकों का बिलकुल भी रुख न करें।
मनाली में क्रिसमस की मची धूम
पर्यटन नगरी मनाली में क्रिसमस की खूब धूम मची हुई है। होटलों में तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। कहीं डीजे की धुन, तो कहीं कुल्लवी वाद्ययंत्रों में सैलानियों के कदम थिरक रहे हैं। अधिकतर होटलों में पर्यटक जोड़ों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। क्रिसमस क्वीन का चयन सबसे आकर्षक रहेगा। मनाली के सभी छोटे-बड़े होटलों में क्रिसमस की धूम शुरू हो गई है। दूसरी ओर क्रिसमस संध्या में आए पर्यटक कुल्लवी गानों पर जमकर थिरक रहे हैं। पर्यटन नगरी में क्रिसमस से पूर्व बर्फबारी होने पर्यटकों सहित कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
एसपी मयंक ने लिया स्थिति का जायजा
उधर, एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बुधवार को केलांग से लेकर एटीआर नॉर्थ पोर्टल और कोकसर तक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क की स्थिति, पर्यटकों की संख्या, पुलिस जवानों की व्यवस्था और रेस्क्यू अभियान की स्थिति का भी जायजा लिया। साथ ही बर्फबारी होने से अवरुद्ध हुए मार्गों को जल्द खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के मद्देनजर और क्रिसमस व नए साल में जिले में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा व यातायात प्रबंधन सहित बर्फ के दौरान रेस्क्यू सहित पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने और पुलिस जवानों को आपात स्थितियों से निपटने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।