भरेड़ी बाजार तक पहुंची एफडीआर मशीन बेलग से तताहर सड़क जल्द होगी चकाचक
उपमंडल के तहत बस्सी से तताहर सड़क का विस्तारीकरण का कार्य एफडीआर मशीन से भरेड़ी पहुंच गया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि यह कार्य दो फेस में किया जा रहा है पहले बस्सी से भरेड़ी फिर भरेड़ी से तताहर सड़क के विस्तारीकरण व पक्का करने का कार्य किया जाएगा। भरेड़ी बाजार तक एफडीआर मशीन पहुंच गई है। अब बेलग से तताहर सड़क जल्द ही पक्का होगी। उसके बाद भरेड़ी से तताहर तक सड़क का कार्य किया जाएगा। हालांकि बस्सी से तताहर सड़क का कार्य उच्च गुणवत्ता से किया जा रहा है ताकि लोगों को अच्छी सड़कों की सुविधा मिल सके। नई तकनीक से बनने वाली इस सड़क का शुभारंभ भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने अगस्त 2024 में किया था। बताते चलें कि तकनीक से बनने वाली सड़कें 15 से 20 साल तक खराब नहीं होती हैं। इन सड़कों के निर्माण से लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी। सड़कों के उखडऩे वाली सामग्री को फेंका नहीं जाएगा, बल्कि सड़क की उखाड़ी सामग्री, सीमेंट व कैमिकल का कंप्यूटराइज मिश्रण से सड़क का निर्माण होगा। इसके बाद 28 दिन सड़क वाहनों के लिए खुली रहेगी और उसके बाद एक पतली लेअर बिछाई जाएगी। जिससे ग्रामीणों को शीघ्र ही सड़क सुविधा मिलेगी।
चंदरूही से जाहू व जोल सड़क के दोनों छोर मिले
भोरंज के विधायक सुरेश के प्रयासों से चंदरूही से जाहू व जोल सड़क के दोनों छोर मिल गए हैं। इस सड़क के बन जाने से लोगों को सुविधा मिलेगी और चंदरूही से जाहू की दूरी भी कम हो जाएगी। विभिन्न कस्वों भरेड़ी, चंदरूही, सुलगवांन इत्यादि में जाम से भी निजात मिलेगी।