शोभायात्रा के साथ राज्य स्तरीय बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव शुरू
भव्य शोभायात्रा के साथ बैजनाथ का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बुधवार से आरंभ हो गया। रेस्ट हाउस से इंदिरा गांधी मैदान तक निकाली गई शोभायात्रा में प्रदेश के नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी और विधायक किशोरी लाल, देवी-देवताओं सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। बैजनाथ के इंदिरा गांधी मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ नगर नियोजन मंत्री, राजेश धर्माणी ने झंडा फहराने की रस्म अदा कर किया। मंत्री ने प्रदेशवासियों को शिवरात्रि के महापर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस खास अवसर पर देशभर में शिव मंदिरों में महादेव की पूजा विशेष पूजा- अर्चना होती है, साथ ही महाभिषेक किया जाता है। उनके लिए भी गौरव की बात है कि उन्हें शिवरात्रि के अवसर पर ऐतिहासिक शिव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में सरकार हर क्षेत्र में क्वालिटी पर फोकस कर विकास को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुधारात्मक फैसले लिए जा रहे हैं, ताकि आने वाले समय में हिमाचल आत्मनिर्भर और समृद्ध बनकर देश का विकसित राज्य बने। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग का विशेष ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नियमित और नियोजित विकास को सुनिश्चित बनाना सरकार की प्राथमिकता है और इसी दृष्टि से प्रदेश हित में लोगों के हितों को ध्यान में रखा जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव जीवन ठाकुर, पूर्व प्रदेश एस सी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू, बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, रविंद्र राव, नगर पंचायत के अध्यक्ष आशा देवी, एसडीएम बैजनाथ देवी चंद ठाकुर, डीएसपी अनिल शर्मा सहित मेला समिति के सरकारी तथा गैर-सरकारी सदस्य , गणमान्य लोग उपस्थित रहे।