सलौनी बाजार में दुकानदारों के अतिक्रमण से खरीददारों की मुश्किलें बढ़ी फुटपाथ पर सजाया सामान
उपमंडल बड़सर के सलौनी कस्बे में फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में दुकानदारों ने अपने सामान को फुटपाथ पर सजाकर रख दिया है, जिससे राहगीरों को पैदल चलने के लिए सड़क का सहारा लेना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि फुटपाथ पर कब्जे की वजह से उन्हें सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए यह स्थिति और अधिक खतरनाक साबित हो रही है। बाजार में आने-जाने वाले लोगों को वाहनों की चपेट में आने का डर हर समय सताता रहता है। यह समस्या न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहकों के लिए भी चिंता का कारण बन गई है। प्रशासन से इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते दुकानदारों को फुटपाथ से सामान हटाने के लिए नहीं कहा गया, तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है। प्रशासन से अपील की गई है कि वह जल्द से जल्द उचित कदम उठाकर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराए और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। वही, इस संदर्भ में एसडीएम बड़सर राजेंद्र कुमार गौतम से संपर्क साधा तो उनके फोन पर बात नहीं हो पाई है।