सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल शिमला आईजीएमसी रेफर
करसोग उपमंडल के तहत बखरौट में सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे एक सड़क हादसा पेश आया जिसमें एक युवक की नागरिक चकित्सालय करसोग में उपचार के दौरान मौत हो गयी हादसा उस समय पेश आया जब एक मोटरसाइकिल एचपी 30-6760 करसोग की तरफ आती बार पशुपालन विभाग की एंबुलेंस के साथ टकरा कर घिसडती हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गयी मोटरसाइकिल पर दो युवक संवार थे हादसे में दोनों युवकों को घायल अवस्था में स्थानीय लोगो ने उपचार के लिए नागरिक चकित्सालय करसोग पहुंचाया जहां मोटरसाइकिल संवार चालक युवक गुलशन कुमार पुत्र सुरजीत सिंह गांव माहोग उम्र लगभग 17 साल डाकघर बखरोट की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक रोहन पुत्र केवल गांव छनोग डाकघर ठंड़ापानी उम्र लगभग 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। मामले की पुष्टि डीएसपी करसोग गौरव जीत सिंह ने की। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है, वहीं मृतक के परिवार को फौरी राहत के रूप में 25 हजार पए राहत राशि प्रदान की गई।