चौहार और छोटाभंगाल घाटी के लोगों की मांग: बरोट से शिमला, मनाली और धर्मशाला तक सीधी बसें चलें
चौहार घाटी के तेजी से उभरते हुए पर्यटन स्थल बरोट से प्रदेश के विश्व विख्यात पर्यटन स्थल शिमला, मनाली तथा धर्मशाला के लिए चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी के समस्त लोगों ने सरकारी बसों को लगाए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाना शुरू कर दिया है। चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में व्यवसाय से जुड़े युवकों में सुरेश कुमार, अनिल कुमार, रणजीत कुमार, प्रेम चंद, अश्वनी कुमार आदि का कहना है कि गर्मी के सीजन में चौहार घाटी व छोटाभंगाल घाटी सहित तेज़ी से उभरते हुए पर्यटन स्थल बरोट तथा मुल्थान का नैसर्गिक सौंदर्य निहारने के लिए देश व विदेश से भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। गर्मी के पर्यटन सीजन से शुरू हुआ पर्यटकों का सिलसिला लगभग सालभर चलता रहता है, इसलिए अगर बरोट से शिमला, मनाली तथा धर्मशाला के लिए सीधी बसें चलाई जाती है तो तेजी से उभरते हुए पर्यटन स्थल बरोट तथा मुल्थान में पर्यटन व्यवसाय ओर भी फल– फूल सकता है। उनका कहना है कि अगर सरकार बरोट से सीधी बसें इन सभी प्रसिद्द पर्यटन स्थलों तक लगाती है तो बसों में सफर करने वाले पर्यटकों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। बरोट पंचायत के पूर्व उपप्रधान श्याम चंद, वरधान पंचायत की पूर्व प्रधान गंगी देवी सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े इन समस्त लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने की बात तो करती है मगर धरातल में परिणाम शून्य ही है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि तेजी से उभरते हुए पर्यटन स्थल बरोट को अच्छी यातायात व्यवस्था देने के साथ प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से सीधी बसों की कनेक्टविटी से जोड़ना बेहद जरूरी है। तेजी से उभरते पर्यटन स्थल बरोट से शिमला, धर्मशाला तथा मनाली को सीधी बसें प्राथमिकता के आधार पर चलाई जानी चाहिए। इस बारे में द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर का कहना है कि घाटीवासियों की यह मांग बिल्कुल जायज है उन्होंने विश्वास दिलवाया कि इसके लिए पूरी कोशिश की जाएगी।