एसएल भाटिया ने त्यागपत्र देकर सबको चौंकाया
27 वर्षों तक बतौर संस्थापक अध्यक्ष एसएल भाटिया ने बिजली बोर्ड के फोरम से त्याग पत्र देकर सभी सदस्यों को चौंका दिया। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों व सदस्यों से मिले सहयोग का आभार प्रकट किया। मीटिंग में उन्होंने स्पष्ट किया कि 58 वर्ष की आयु में उन्होंने 9 सदस्यों के साथ मिलकर पालमपुर में पेंशन यूनिट की स्थापना की थी। वे बतौर सामान्य सदस्य कार्य करते रहेंगे। उन्होंने यूनिट कार्यकारी अध्यक्ष बीडी मिश्रा को अध्यक्ष पद सौंपा।