जोगिंद्रनगर में 'ईश्वर कलेक्शन' की भव्य ओपनिंग, संगीतमय संध्या ने मोहा मन
जोगिंद्रनगर के बिलिंग कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान नंबर 85 में ईश्वर कलेक्शन का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित संगीत संध्या में स्थानीय कलाकारों ने सुरों का ऐसा जादू बिखेरा कि उपस्थित दर्शक भावविभोर हो गए। कार्यक्रम में शुभम, सोनाली, दीपक, अनीश, स्वास्तिक, परज तिवारी, अजय, अभिषेक, दीपक, बीरी सिंह और प्रफुल्ल ने अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। ईश्वर कलेक्शन में रेडीमेड कपड़े बाजार से कम कीमतों पर उपलब्ध हैं। साथ ही संगीत प्रेमियों के लिए यह स्थान किसी वरदान से कम नहीं। यहाँ गिटार, हारमोनियम, तबला, पियानो समेत कई संगीत वाद्य यंत्र और उनकी सहायक वस्तुएँ थोक मूल्य पर उपलब्ध हैं। स्थानीय संगीत प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से ईश्वर इशु संगीत अकादमी की स्थापना भी की गई है। यहां विद्यार्थियों को गायन एवं वाद्य संगीत की शिक्षा दी जाएगी। विशेष बात यह है कि गिटार कक्षाओं पर विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी।
इस पहल से जोगिंद्रनगर के संगीत प्रेमियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।