नाहन में स्कूटी सवार से 572 ग्राम चरस बरामद
नाहन पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेणुका जी-दोसड़का मार्ग पर एक स्कूटी चालक को 572 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की सतर्कता और नाकाबंदी के चलते यह सफलता मिली है।पुलिस थाना नाहन की टीम गश्त और नाकाबंदी के दौरान रेणुका जी-दोसड़का पर मुस्तैद थी। इसी दौरान, उन्होंने एक स्कूटी को जांच के लिए रोका। स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम अभिषेक बिंदल, निवासी नाहन बताया। पुलिस को उसकी घबराहट देखकर संदेह हुआ, जिसके बाद नियमानुसार उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में अभिषेक बिंदल के कब्जे से 572 ग्राम उच्च गुणवत्ता की चरस बरामद हुई।इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा, “नाहन पुलिस की यह कार्रवाई नशे के कारोबार के खिलाफ हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है। हम जिले में नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देंगे। यह गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण सफलता है और हम इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। एसपी नेगी ने नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वे इस धंधे को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट आएं, अन्यथा पुलिस उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे नशे से दूर रहें और इसके दुष्प्रभावों को समझें।इसके साथ ही, एसपी नेगी ने नशे की गिरफ्त में आए युवाओं के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल तस्करों को पकड़ना ही नहीं है, बल्कि नशे के शिकार लोगों को सही राह दिखाना और उन्हें पुनर्वास में मदद करना भी है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करना होगा ताकि हम एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य का निर्माण कर सकें।पुलिस ने अभिषेक बिंदल के खिलाफ पुलिस थाना नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से चरस की खेप के स्रोत और उसके संभावित साथियों के बारे में गहन पूछताछ की जाएगी। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।