अरोमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य जांच और फल वितरित किए
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अरोमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की तरफ से सुंदरनगर के भिन्न भिन्न क्षेत्रों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें वृद्धाश्रम देहरी में प्रशिक्षु छात्राओं ने सबका हेल्थ चेकअप कर सभी वृद्धजनों को फल वितरित किए। इसके अलावा सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मरीजों को स्वास्थ्य जागरूकता के बारे जानकारी देते हुए बताया कि कैसे हम स्वस्थ रह सकते हैं। इसके अलावा नाटक प्रस्तुत कर मरीजों को जागरूक किया। खिलड़ा गांव में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा देने के बारे में जानकारी दी। कॉलेज में पूरे स्टाफ और विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी नेहा ठाकुर, प्रोफेसर होनित शर्मा, लेक्चर स्वाति शर्मा, दीक्षा ठाकुर और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।