सीनियर ओपन वूमेन शतरंज प्रतियोगिता में पैराडाइज स्कूल की छात्राओं का दबदबा
पैराडाइज पब्लिक स्कूल सुंदरनगर की तीन छात्राओं ने शतरंज खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रदेश के कांगड़ा में आयोजित सीनियर ओपन वूमेन शतरंज प्रतियोगिता में तीनों छात्राओं ने विभिन्न स्थानों पर जीत दर्ज की है। जानकारी देते हुए पैराडाइज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद ने कहा कि बीते रविवार को कांगड़ा में आयोजित सीनियर ओपन वूमेन शतरंज प्रतियोगिता में स्कूल की तीन छात्राओं मायारा, पर्णिका और निशिता ने दमदार जीत हासिल की है। इसमें मायरा ने प्रथम, पर्णिका ने तीसरा और निशिता ने छठा स्थान प्राप्त किया है। तीनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य प्रकाश चंद, अध्यक्ष जय सिंह और समस्त अध्यापकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।