सुजानपुर कॉलेज में 50 यूनिट ब्लड किया एकत्रित
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में एनसीसी, रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना, उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना और जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजायब सिंह बन्याल ने की। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं रक्तदान कर छात्रों को प्रेरित किया और बताया कि यह उनके जीवन का 60वां रक्तदान था, जो उनके समाजसेवी दृष्टिकोण और मानवीय संवेदनाओं का परिचायक है। इस रक्तदान शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान देने में सहायक होगा। इस रक्तदान शिविर का संचालन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर की ब्लड बैंक टीम ने किया।