होली-उतराला सड़क की कोई नहीं ले रहा सुध
मंगलवार को होली-उतराला सड़क संघर्ष समिति की वर्ष 2025 की पहली बैठक होली रेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2025 में समिति द्वारा की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष गगन ठाकुर ने बताया कि कुछ दिन पहले ही करीब 70 लाख रुपए की राशि होली-उतराला सड़क मार्ग के लिए स्वीकृत हुई है, जिसके लिए वह भरमौर के विधायक डॉक्टर जनकराज, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार जताते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समिति का एक प्रतिनिधिमंडल इस सड़क के अगले भाग के निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा और जल्द इस सड़क मांग को पूरा करने की मांग उठाई जाएगी। गौरतलब है भरमौर क्षेत्र में होली उतराला सड़क की मांग पिछले कई वर्षों से लोग लगातार प्रमुखता से उठा रहे हैं। इस सड़क निर्माण के लिए लोगों ने गांव-गांव जाकर लोगों की राय भी जानी है। सड़क निर्माण में हो रही लेट-लतीफी को लेकर यहां के लोगों ने कई बार प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किए हैं। गौरतलब है इस सड़क निर्माण के दौरान चंबा-कांगड़ा की दूरी कई किलोमीटर कम हो जाएगी, जिसका सीधा लाभ यहां पर पर्यटन व्यवसाय व स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध हो जाएंगे। हालांकि, कांगड़ा की ओर से इस सड़क का निर्माण कई किलोमीटर हो चुका है। इस सड़क का निर्माण को लेकर यहां के लोगों ने बाकायदा एक संघर्ष समिति बनाकर गांव-गांव जाकर इसके लिए जनमत भी जुटाया है। बता दें कि क्षेत्र के यहां के अधिकतर लोग सर्दियों के दिनों में माइग्रेट होकर कांगड़ा चले जाते हैं। लिहाजा इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद जहां एक और चंबा-कांगड़ा की दूरी कम हो जाएगी तो वहीं पर यहां पर पर्यटन व्यवसाय को भी नए पंख लगेंगे। इस सड़क निर्माण के दौरान बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे।