स्कूल के खेल मैदान के लिए 15 लाख स्वीकृत
सदर विधानसभा क्षेत्र की हरलोग पंचायत के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरड़ीं के बच्चों को खेलकूद गतिविधियों के लिए अब मैदान की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। सोमवार को हरलोग पंचायत के दौरे पर पहुंचे सदर के विधायक त्रिलोक जम्वाल ने इस स्कूल के खेल मैदान के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किए। पंचायत में रास्तों व संपर्क सड़कों जैसे कार्यों के लिए उन्होंने अतिरिक्त 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इसके अलावा उन्होंने इसी पंचायत के लिए पूर्व में मंजूर किए गए लगभग 35 लाख रुपये की लागत से करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की। सोमवार को हरलोग पंचायत के दौरे पर पहुंचे विधायक त्रिलोक जमवाल ने ग्रामीणों से मुलाकात करके उनकी समस्याएं जानीं। स्थानीय लोगों ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरड़ीं में खेल मैदान नहीं होने की समस्या उनके समक्ष रखी। लोगों ने कहा कि क्षेत्र के कई बच्चे खेलों में भी प्रतिभावान हैं, लेकिन मैदान की कमी की वजह से वे सही ढंग से तैयारी नहीं कर पाते हैं। यदि खेल मैदान उपलब्ध हो तो वे और भी बेहतर ढंग से प्रशिक्षण ले सकते हैं। इस पर त्रिलोक ने खेल मैदान के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में बड़ी संख्या में बच्चे व युवा चिट्टे जैसे कई तरह के नशों के चंगुल में फंसकर जीवन बर्बाद कर रहे हैं। त्रिलोक जम्वाल ने पंचायत में पहले से चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य बेलीराम टैगोर, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन ठाकुर व प्रोमिला चंदेल समेत कई लोग उनके साथ थे।
विकास कार्यों के लिए 35 लाख किए जा चुके हैं जारी
सदर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास शुरू से ही उनकी प्राथमिकता रहा है। इसके मद्देनजर हरलोग पंचायत में विकास कार्यों के लिए पिछले दो वर्षों में लगभग 35 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों को समयबद्ध पूरा किया जाए, ताकि गों को उनका लाभ जल्द मिल सके। पंचायत वासियों की मांग पर उन्होंने रास्तों व संपर्क सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य के लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इसके लिए ग्रामीणों ने उनका आभार जताया।